कतरास । सिंह मेंशन के युवराज व परिवार से एक अलग लगाव है,संघ द्वारा प्रबंधन को हमेशा सहयोग मिला,जिसको कभी नही भूलूंगा उक्त बाते कतरास क्षेत्र के पूर्व जीएम एके सिंह ने कतरास क्लब सिजुआ में जमस द्वारा कतरास क्षेत्र के सेवानिर्वित् महाप्रबंधक ए के सिंह ने विधाई सह स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए कहा। श्री सिंह ने कहा की अत्यधिक खुशी या सम्मान मिलने पर आंखो में आशू आता है इस लिए जनता मजदूर संघ का आभारी रहूंगा,कतरास क्षेत्र का एक एक ईट मुझे पहचानता है। नए महाप्रबंधक एम एस दूत ने कहा की संघ का सहयोग पूर्व में महाप्रबंधक जैसे ही प्राप्त होने से मजदूरों का हर समस्या का समाधान किया जा सकेगा।

जनता मजदूर संघ के महामंत्री सह जे बी सी सी आई सदस्य सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह ने कहा की ये समारोह में जीएम श्री सिंह का विधाई समारोह के माध्यम से उनके कार्यकाल को लोग याद करते रहेंगे। उन्होंने कहा की झरिया में आर एस पी कालेज शिफ्टिंग में सिंह साहब ने जीएम सेफ्टी के रूप में उस उक्त अहम निभाई थी।।ये संकट मोचक साहब है।भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कार्यसमिति सदस्य रागनी सिंह ने कहा की संघ व प्रबंधन के बीच ताल मेल जरूरी है,ताकि देश को रौशन करने के लिए ज्यादा से जायद कोयला उत्पादन किया जा सके।केंद्रीय सचिव सत्येंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का गुलदस्ता,बुके ,शाल,पगड़ी,तलवार प्रदान कर स्वागत किया।

केंद्रीय सचिव सत्येंद्र सिंह,क्षेत्रीय सचिव हरेंद्र सिंह,क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक सुरेंद्र भूषण,एकेडब्लूएमसी के एजेंट संजय चौधरी,संजय सिंह,शिवशंकर चौहान,दिलीप कुमार सिंह, शंकर मंडल,पूर्व मुखिया अमलेश सिंह,यशवंश सिंह, मुन्ना बैठा, भुवन गोप,सत्येंद्र दुबे,सुरेन्द्र राम,राजदेव यादव,श्री भुईयां, रिंकू सिंह,आनंद ओझा सहित अन्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बलराम हरिजन ने व अध्यश्यता केन्द्रीय सचिव सत्येंद्र सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *