बलियापुर । सीनियर वूमेंस वनडे ट्रॉफी में बलियापुर वूमेंस क्रिकेट कैंप की दो लड़कियों का चयन हुआ है यह टूर्नामेंट पांडिचेरी में 18 तारीख से होगा । दुर्गा कुमारी मुर्मू और रोमा कुमारी मुर्मू का चयन हुआ है जो सीनियर 20 – 20 टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन की थी वनडे टीम में सिलेक्शन होने से विमेंस क्रिकेट कैंप बलियापुर में काफी खुशी का माहौल है दुर्गा कुमारी मुर्मू का कहना है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करके झारखंड टीम का नाम बढ़ाऊंगी ऑल इंडियन टीम में सिलेक्शन करके अपने कोच का सपना पूरा करूंगी और रोमा कुमारी का कहना है कि अच्छा खेलूंगी और अपने प्रखंड ओर राज्य का नाम रोशन करूंगी ।
अपने कोच का नाम रोशन करूंगी और इंडियन टीम में आऊंगी वही कोच श्री राम दुबे का कहना है कि दोनों बच्चियां काफी अच्छा खेलती हैं उम्मीद है कि अच्छा प्रदर्शन करके इंडिया टीम में आकर अपना सपना पूरा करेंगे और दूसरे जूनियर बच्चियों का आदर्श बनेंगी कुछ का कहना है कि दुर्गा और रोमा जैसा बैट्समैन को इंडिया टीम में होना चाहिए लेकिन प्रदर्शन अच्छा करना होगा वनडे मैच जो पांडिचेरी में 18 तारीख से होगा यह बच्चियां एसीसी क्लब ग्राउंड में प्रैक्टिस करती है
18 को झारखंड v/s केरल 19 को झारखंड v/s मिजोरम 21 को झारखंड v/s रेलवे 23 को झारखंड v/s उड़ीसा 25 को झारखंड v/s सिक्किम 27 को झारखंड v/s सौराष्ट्र 29 को झारखंड v/s जम्मू कश्मीर यह सभी मैचेस पांडिचेरी में होगा वूमेंस क्रिकेट कैंप बलियापुर मैं से अंडर-19 स्टेट में 3 लड़कियां खेलती है नेहा कुमारी साव,लक्ष्मी कुमारी मुर्मू, पुष्पा कुमारी, और अंडर 15 स्टेट में 2 लड़कियां खेलती हैं सविता कुमारी,और नेहा कुमारी साव और अंडर 3 स्टेट में सुनीता कुमारी और उर्मिला कुमारी खेलती है यह सभी बच्चियां बलियापुर वूमेंस क्रिकेट कैंप की है ।