झरिया । मंगलवार को झरिया थाना के मुख्य द्वार के समीप बस्ताकोला के ग्रामीणों ने कथित तौर पर क्षेत्र में हो रहे देह व्यापार के विरोध में प्रदर्शन किया । ज्ञात हो कि सोमवार को बस्ताकोला सामुदायिक भवन के समीप फाइनेंस कंपनी के कर्मी से मारपीट का मामला हुआ था ।मारपीट मामले में पकड़े गए आरोपी को पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी । इस दौरान बस्ताकोला में चल रहे कथित तौर पर देह व्यापार धंधे के विरोध में बस्ताकोला के ग्रामीणों ने झरिया थाना के समक्ष प्रदर्शन किया ।
झरिया नगर कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की महामंत्री रेखा देवी ने कहा कि पिछले कई वर्षो से क्षेत्र में देह व्यापार का धंधा चल रहा है । इससे आसपास के लोग परेशान हैं । धंधे को लेकर अक्सर मारपीट की घटनाएं होती हैं । इस दौरान नेत्री ने कहा कि पुलिस मुख दर्शक बनी हुई है । पता नहीं इसमें पुलिस की क्या मंशा है या क्या कारण है?
नेत्री ने कई गंभीर आरोप झरिया पुलिस के ऊपर भी लगाएं । साथ ही मांग किया कि पुलिस बस्ताकोला क्षेत्र में हो रहे गलत कार्य को जल्द बंद कराने का कार्य करे । प्रदर्शन में मुख्य रूप से रेखा देवी, गणेश रजक, कांग्रेस नेता राकेश पासवान, भोला पासवान, गौतम पासवान, राजा कुमार, कर्ण कुमार, रमेश कुमार आदि लोग शामिल थे ।