कतरास। सोमवार को सिजुआ अतिथि गृह में दीक्षा महिला मंडल द्वारा संचालित प्रज्वला महिला समिति सिजुआ क्षेत्र के द्वारा गरीब व असहाय महिला पुरुष के बीच 55 कंबल तथा फूड पैकेट वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष काकोली राय ने कहा समिति हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं.मौके पर संजीदा आलम, सुनीता सिंह, संटू झा, अनिता उपस्थित थे।
