कतरास । जेएमएम के बाघमारा प्रखंड के उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान के माध्यम से फिर एक बार गरीब, असाहय व जरूरतों को सहायता प्रदान करवाया गया । झारखंड मुक्ति मोर्चा बाघमारा प्रखंड के उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान के माध्यम से समाजसेवी सह युवा नेता अजाद आलम के द्वारा गरीब एवं असहाय विधवा को एक बार फिर ठंड को देखते हुए कंबल एवं सुखा रासन ऊपलब्ध करवाया गया जोगता थाना के सामने गरीब असहाय सरदारनी लाचार को भी ठंड से बचने के लिए कम्बल प्रदान किया गया ।