कुमार अजय
कतरास । बाघमारा डी एस पी निशा मुर्मू ने कहा की नव वर्ष पर सभी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस सादे लिबास में व महिला पुलिस बल भी रहेगी तैनात,हुड़दंगियों पर भी पुलिस की रहेगी चौकस नजर,उक्त बाते बाघमारा डी एस पी निशा मुर्मू ने अपने आवासीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि जो हमारा मेजर पिकनिक स्पोर्ट है वह है तोपचांची झील इसके अलावा लिलोरी स्थान मंदिर में भी बहुत लोग आते हैं बरोड़ा के मंदिर में भी दर्शन करने लोग जाते हैं और भी छोटे-छोटे स्थल पर लोग पिकनिक मनाने के लिए आते हैं सभी थाना प्रभारी को इंस्ट्रक्शन दे दिया गया है कि अपने अपने थाना क्षेत्र में गतिशील रहेंगे ।
अपने क्षेत्र का निगरानी करेंगे ताकि घटना नहीं हो छेड़खानी की समस्या से निपटने के लिए हम लोगों ने महिला पुलिस बल बुलाया है जो सभी पिकनिक स्थलों पर तैनात रहेगी और जनता से हमारी यही अपील है कि पुराना साल बीत गया है और नए साल में हम लोग प्रवेश करने वाले हैं सभी लोग अच्छे से नए साल मनाएं और अपनी तथा अपने आसपास के लोगों को स्वस्थ तथा सुरक्षित रखें क्योंकि अभी कोरोना का भी हिंट मिल रहा है यहां पर भी हम लोग को मास्क पहनना जरूरी है और इसलिए मैं चाहूंगा कि सभी लोग मास्क पहनकर रहे पिकनिक स्पॉट पर।