झरिया । जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के फुसबंगला- जामाडोबा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई । बताया जाता है कि टाटा कम्युनिटी हॉल के समीप मोटरसाइकिल संख्या जेएच 10 सीसी-803 विपरीत दिशा से आ रही ऑल्टो कार की चपेट में आने से पुटकी मुनीडीह बस्ती निवासी 22 वर्षीय कृष्णा महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । जबकि दो अन्य सवार इंद्रजीत महतो, अरबिंद महतो गम्भीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों का इलाज टाटा जामाडोबा अस्पताल में किया जा रहा है।घटना के बाद ऑल्टो सवार भाग खड़े हुए जबकि मोटरसाइकिल को पुलिस ने जप्त कर लिया है।थाना प्रभारी राजदेब सिंह जामाडोबा अस्पताल पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया है तथा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
बिना हेलमेट के चला रहे थे वाहन,,,,,,
मोटरसाइकिल चालक मृतक कृष्णा महतो बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे थे जबकि दो दोस्त इंद्रजीत महतो, अरबिंद महतो मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे हुए थे।
मृतक के परिजन पहुंचे जामाडोबा अस्पताल,,,,,,,
कृष्णा महतो की मां मन्जूरा देवी मासी आदरि देवी, बडा भाई भोला महतो पहुंच गए हैं। परिवार के लोगों का रो- रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता की मौत पहले ही हो चुकी हैं।