धनबाद । शहर के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित बिग बाजार के समीप एक्सिस बैंक से पैसा लेकर जा रहे ट्रांसपोर्टर के स्टाफ से बाइक पर सवार हेलमेट पहने दो युवकों ने 4 लाख रुपये से भरा बैग छीनकर फरार होने में कामयाब हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शशि भूषण सिंह नामक ट्रांसपोर्ट के स्टाफ प्रकाश कुमार कोला कुसमा स्थित एक्सिस बैंक की ओर से बैग में रकम लेकर पुलिस लाइन की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार दो हेलमेट पहने युवक ने पीके रॉय कॉलेज के समीप झपट्टा मारकर बैग छीनकर फरार हो गए। जिसके बाद भुक्तभोगी युवक ने लुटेरों का पीछा भी किया।
लेकिन शाही दरबार के समीप बाइक लुटेरे बाइकर्स ने अचानक से यू-टर्न लेते हुए वापस सरायढेला की ओर फरार हो गए। जिसके बाद ट्रांसपोर्टर कर्मी बाइक लुटेरे का पीछा नहीं कर सका। इस संबंध में थाना में मामला दर्ज करा दी गई है। जिसमें पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं सूत्रों की माने तो काले पल्सर पर हेलमेट पहने दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है।