बाघमारा डी एस पी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
कुमार अजय
कतरास । सर्वमंगला पब्लिक स्कूल तेतुलमारी हीरक रोड से एम पी एल कोयला ले जा रही हाइवा संख्या जे एच 10 ए जे – 9919 को चालक खलासी को अपराधियों ने रिवाल्वर का भय दिखा कर लूट कर भाग रहे अपराधियों को सूचना पाते ही तेतुलमारी पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने कांड का उद्भेदन किया। व लूटी गई हाइवा को गोविंदपुर मुख्य सड़क से बरामद कर लिया।साथ ही पुलिस ने गौतम कुमार नामक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।पुलिस ने गिरफ्तार गौतम के निशानदेही पर छापेमारी करते हुए घटना में शामिल शुभांकर राय 19 को रामपुर कतरास को भी गिरफ्तार किया है।
तेतुलमारी पुलिस ने कांड में संलिप्त अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त जानकारी बाघमारा एस डी पी ओ निशा मुर्मू ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी। डी एस पी श्रीमती मुर्मू ने कहा की उक्त घटना में 6 अपराधी की संलिप्ता थी । पुलिस ने एक बाइक संख्या जे एच 10 बी ए- 6602 को व एक मोबाइल भी बरामद किया है, अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है । मौके पर तेतुलमारी थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव, नरेश कुमार यादव उपस्थित थे।