धनबाद । शहर में व्यवसायियों से रंगदारी, प्रतिष्ठानों पर गोलीबारी मामले में प्रिंस खान ने अपराधी अमन सिंह से हाथ मिला रखा है। जिसमें दो गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बात शुक्रवार को बैंक मोड़ थाना में इंस्पेक्टर पीके सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। जिसमें उन्होंने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में 4 दिसंबर को कोयला कारोबारी प्रतीक मंडल ऊर्फ पप्पू मंडल के घर पर हुई गोलीबारी के दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। जिनका संबंध प्रिंस खान और अमन सिंह गैंग से है।

उन्होंने बताया कि पुराना बाजार के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बाइक पर घूमते तीन युवक को पकड़ना चाहा, तो तीनों युवक बाइक लेकर भाग खड़े हुए। जिसका पीछा किये जाने पर एक युवक बाइक से गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। दबोचे गए युवक के पास से तलाशी के दौरान कमर से दो गोली सहित एक लोडेड देसी पिस्टल, पॉकेट से 9 एमएम के 2 गोली बरामद हुए। युवक का नाम कुंदन विकार श्रीनगर पुटकी का कुंदन विकार है। जबकि उसकी निशानदेही पर अनुज कुमार सिंह भागाबांध, धनबाद गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक कुंदन विकार और अनुज कुमार सिंह के खिलाफ धनबाद जिले के पुटकी, बरवाअड्डा, जोगता, धनसार, केंदुआडीह, धनबाद, चंदनकियारी सहित कई थानों में मुकदमा दर्ज है। कई थाने की पुलिस अलग-अलग मामले में इन अपराधियों की तलाश कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *