रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक । तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्त्रीय पंचायत चुनाव को लेकर इचाक प्रखंड में शनिवार को गहमागहमी का माहौल रहा। नामांकन में पिछले पांच दिनों की सुस्ती के बाद शनिवार को अचानक विभिन्न पंचायतों से उम्मीद्वारों का हुजूम उमड़ पड़ा। चिलचिलाती धूप और उमस भरा गर्मी भी लोगों का उत्साह भंग नहीं कर पाया। हालांकि दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बादल के साथ हल्की बारिश ने माहौल को खुशनुमा बना दिया।

इस बीच नामांकन के छट्ठे दिन इचाक प्रखंड के 65 मुखिया अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ मनोज कुमार महथा के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि विभिन्न वार्ड निर्वाचन क्षेत्र के 108महिला समेत 183 वार्ड सदस्य उम्मीदवारों ने शनिवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रिंकू कुमारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। और 67 महिला समेत 98 उम्मीद्वारों ने नजीर रसीद कटवाकर नामांकन प्रपत्र खरीदा।

नामांकन करने वाले मुखिया उम्मीदवारों में परासी पंचायत से सुभाष सोनी, रुपेश कुमार, चंपानगर नावाडीह पंचायत से सुनीता देवी (पति नंदकिशोर दास), कुरहा पंचायत से संगीतादेवी, कारीमाटी पंचायत प्रियंका देवी (पति सतनमेहता), बीना देवी (पति प्रयाग मेहता), पूजा कुमारी (पति प्रदीप कुमार) करियातपुर पंचायत से कैलाश प्रसाद मेहता, मोदी कुमार मेहता, नवलेश कुमार, मंगुरा पंचायत से मीना देवी, गायत्री देवी, बेबी कुमारी, डाढा पंचायत से संतोषी कुमारी, नंदकिशोर मेहता ऊर्फ नंदू मेहता, पुराना इचाक पंचायत से पूर्व मुखिया आरती देवी व सावित्री देवी,

डाडीघाघर पंचायत से पूर्व मुखिया सुमन देवी, अलौंजा खुर्द पंचायत से पुष्पा देवी, बरियथ पंचायत से निशु देवी, रामचंद्र मेहता, रीना देवी (पूर्व मुखिया की पत्नी) बरका कला पंचायत से सिकंदर कुमार राम, मंटूलाल दास, हदारी पंचायत से बालेश्वर रविदास, चंदन कुमार, दरिया पंचायत से कंचन देवी, डूमरौन पंचायत से चोहन महतो, गोबरबंदा पंचायत से पूर्व विधायक प्रतिनिधि रंजित मेहता, पूर्व मुखिया अंजना मेहता, बोंगा पंचायत से पूर्व मुखिया भागवत मेहता, देव कुली पंचायत से लक्ष्मी आनंद (पति निवर्तमान मुखिया परमेश्वर राम), बरका खुर्द पंचायत से सीता कुमारी समेत कई नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *