बलियापुर । बलियापुर प्रखंड के बाघमारा हाई स्कूल मैदान में बाघमारा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन बलियापुर प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी महतो ने किया। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मुकाबला किंग इलेवन और सुपर स्टार क्लब के बीच हुआ। जिसमें सुपर स्टार टीम विजयी रहा। कार्यक्रम संबोधित करते हुए उप प्रमुख आशा देवी महतो ने कहा कि इस तरह का खेल प्रत्येक गांव में आयोजित की जानी चाहिए। खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है। खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया, खिलाड़ियों को आगे मंच देने की जरूरत है और ग्रामीण प्रतिभा को आगे बढ़ाने की जरूरत है।
खिलाड़ियों को जो भी सहयोग चाहिए उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी। मौके पर पंसस प्रतिनिधि संतोष महतो, पंसस प्रतिनिधि मंगल महतो, उप मुखिया प्रतिनिधि विवेक महतो, स्वपन कुमार महतो, उत्तम महतो, हफीजुद्दीन अंसारी, आदि उपस्थित थे।