निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सदर थाना से महज आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित गाय छंद मोहल्ले में चोरों ने एक साथ दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया और नगदी, जेवरात सहित लाखों रुपए के सामान की चोरी कर ली। जानकारी मिलने पर जामताड़ा पुलिस आज सुबह जांच को पहुंची और जल्द मामले का उद्भेदन करने की बात कही है। जानकारी के अनुसार चोर द्वारा कपिल राय तथा अनिल बर्नवाल के बंद घर में ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दोनों घरो में गोदरेज तथा अलमीरा का ताला तोड़कर जेवरात नगदी सहित अन्य सामान की चोरी की गई है। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है ।
पुलिस का दावा है कि जल्द मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। वही इन दिनों चोरी की घटना बढ़ने से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी देखी जा रही है।