धनबाद । शहर के धनबाद रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर ट्रेन की चपेट में आने से शनिवार को एक युवक की कटकर मौत हो गई। जिसके बाद रेल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनबाद-हावड़ा रेल मार्ग पर बरमसिया के समीप ब्लैक डायमंड और गंगा सतलज ट्रेन के गुजरने के दौरान एक अज्ञात युवक रेल ट्रैक को पार कर रहा था।
इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस युवक के पास से बरामद वस्तुओं के आधार पर शिनाख्त की कोशिश में जुटी हुई है।