झारखण्ड । पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में बुधवार तड़के राष्ट्रीय राजमार्ग पर डकैती की कोशिश को विफल करने के बाद झारखंड की एक महिला अभिनेत्री रिया कुमारी उर्फ़ ईशा आलिया की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है, की रिया कुमारी झारखंड राँची बरयातु की रहने वाली थी, वह अपने पति प्रकाश कुमार जो एक फ़िल्म प्रोडूसर बताए जा रहे हैं, अपनी दो साल की बेटी के साथ कार से राष्ट्रीय राजमार्ग 16 से कोलकाता जा रहे थे।
सूत्रों की अगर माने तो उनको कोलकाता से कॉस्ट्यूम खरीदना था। जिसके लिये वह झारखंड राँची के बरयातु से कोलकाता के लिये अपने परिवार के साथ रवाना हुई थे। जब वह हावड़ा जिले के बागनान थाना क्षेत्र स्थित महिषरेखा के पास शौच के लिए रुके, तभी अचानक से तीन लोगों के एक गिरोह ने उन पर हमला कर दिया, जो उनका सामान लूटने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस की अगर माने तो जब महिला पति को बचाने के लिए दौड़ी, तो बदमासों ने उसे गोली मार दी और तुरंत मौके से भाग गए। जिसके बाद प्रकाश कुमार अपनी घायल पत्नी को अपने वाहन तक ले गए और मदद की तलाश में लगभग तीन किलोमीटर तक चले। जब उन्होंने कुलगछिया-पिरताला में हाईवे किनारे कुछ लोगों को देखा तो उन्हें आपबीती सुनाई। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने प्रकाश कुमार को उनकी घायल पत्नी को लेकर हावड़ा उलुबेरिया के एससीसी मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँची।जहाँ चिकित्सकों के दल ने उनको मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया की वह मामले की जांच कर रही है और मृत अभिनेत्री के पति से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस यह भी जानने के प्रयास में जुटी है की कहीं अभिनेत्री के मौत के पीछे कोई सोची समझी साजिस तो नही।