रामावतार स्वर्णकार
इचाक । अपने स्थापना काल के 25 साल पूरे होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय बोंगा में शनिवार को दो दिवसीय सिल्वर जुबली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमे जेएनवी बोंगा के पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सह मार्खम कालेज ऑफ कामर्स के प्रोफेसर ब्रह्मदेव त्रिवेदी, प्राचार्य वीके पांडे सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस उपरांत विद्यालय परिवार की ओर से पूर्ववर्ती विद्यार्थियों को शॉल ओढ़ाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं स्कूली छात्राओं ने अतिथियों का सम्मान स्वागत गीत से किया।

जबकि बच्चो के पारंपरिक गीत संगीत और नृत्य ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।कार्यक्रम का संचालन छात्रा सिद्धि और कुमकुम ने किया। अपने स्वागत स्पीच प्राचार्य वीके पांडे ने विद्यालय के 25 वर्ष की उपलब्धि बताते हुए कहा कि आज पूर्ववर्ती छात्र छात्राओं का अनुभव वर्तमान बच्चों के के लिए मार्गदर्शक साबित होगा। गणित के शिक्षक आरके सिंह ने स्कूल के गौरव शाली इतिहास पर प्रकाश डाला वहीं शिक्षक एके यादव ने अपने ओजपूर्ण भाषण से बच्चों में जोश भर दिया। मुख्य अतिथि बीडी त्रिवेदी ने कहा कि विद्यालय के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने सिल्वर जुबली कार्यक्रम में सहयोग कर विद्यालय परिवार का सम्मान बढ़ाया है।

विद्यालय से पढ़ाई कर निकले पूर्व वर्ती विद्यार्थी प्रशासनिक क्षेत्र के विभिन्न पदों पर सेवा देकर स्कूल के गौरव में चार चांद लगा रहे है। साथ ही सेवा के क्षेत्र में खुद के काबिलियत का लोहा मनवा रहे है। कार्यक्रम में लगभग पांच सौ पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक जलवा बिखेरा। सिल्वर जुबली कार्यक्रम का समापन रविवार को रंगा रंग कार्यक्रम के बीच होगा। जिसके मुख्य अतिथि जिले की डीसी नैंसी सहाय होगी। मौके पर अतिथि मीरा सिन्हा,रंजन झा, प्रमोद कुमार, अभय कुमार, प्रकाश चंद्रा, राकेश कुमार, जेपी मेहता, बीपी तिवारी, गणेश शंकर, अभिनीत कुमार, जितेंद्र भागतिया, अमिताभ, सुनीता घोष, दीपक यादव, आरके महतो, ए आलम, दीपक यादव, मनोज कुमार, टीए खान, एके सही, सुनील चौबे ज्योति झा के अलावा पुरा विद्यालय परिवार और छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *