रांची । ईडी ऑफिस पहुंचे बेरमो विधायक अनूप सिंह । विधायक खरीद-फरोख्त मामले में पूछताछ को लेकर एडी ने भेजा था समन । अनूप सिंह के पहुंचने के बाद ईडी ने पूछताछ किया शुरू । कोलकाता कैश कांड में पकड़े गये तीनों विधायकों के मामले में अनूप सिंह की दर्ज शिकायत पर उनके पूछताछ हो रही है । बता दें कि रांची के अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी ।
इस एफआईआर में अनूप सिंह ने आरोप लगाया था कि उन्हें भी इन विधायकों ने अपने साथ मिलने की कोशिश की थी और सरकार गिराने के लिए ढेर सारे पैसे का लालच दिया था । झारखंड के तीन विधायक डॉ. इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाड़ी व राजेश कच्छप के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में यह आरोप लगाये थे । नवंबर महीने में इस पूरे मामले को ईडी ने टेक ओवर किया था ।