चतुर्दशी तिथि ने बिगाड़ा खेल
मात्र दो मुखिया एवं 19 वार्ड सदस्य उम्मीदवारों ने नामांकन कराया
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए नामांकन के पांचवें दिन शुक्रवार को इचाक प्रखंड के दो पंचायत से दो मुखिया अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ मनोज कुमार महथा के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जिसमे देवकुली पंचायत से शारदा देवी पति विजय कुमार दास एवं अलौंजाखुर्द पंचायत से राजेंद्र राम पिता फुलेश्वर राम शामिल हैं। वहीं विभिन्न पंचायतों के 19 वार्ड सदस्य पद के उम्मीदवारों ने निर्वाची पदाधिकारी बीड़ीओ रिंकू कुमारी के समक्ष नामांकन कराया।
जबकि 81 लोगों ने वार्ड सदस्य पद के लिए नजीर रसीद कटवाकर नामांकन प्रपत्र खरीदा जिसमे 23 महिला एवं 58 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं।
चतुर्दशी तिथि ने बिगाड़ा खेल _
शुक्रवार को चतुर्दशी तिथि होने के कारण नामांकन दाखिल अपेक्षाकृत काफ़ी कम हुआ। इस पर प्रत्याशियों का कहना है कि कोई भी शुभ कार्य चौठ, चतुर्दशी ,नवमी एवं रिकता (प्रतिपदा) तिथि को नहीं करना चाहिए, जिस कारण अधिकांश अभ्यर्थियों ने नामांकन नही कराया। हालांकि इस विषय में पंडित अजय पाठक ने बताया कि चतुर्दशी तिथी सिर्फ यात्रा के लिए अशुभ माना गया है।
क्या कहते निर्वाची पदाधिकारी _
निर्वाची पदाधिकारी सीओ मनोज कुमार महथा ने कहा कि इचाक प्रखंड के लोग धार्मिक विचार धारा के हैं जिस कारण नामांकन कराने नही आए जबकि अन्य प्रखंडों में अधिक अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन कराया ।