धनबाद । बुधवार को माली मालाकार मंच धनबाद के तत्वावधान में झारूडिह धनबाद में स्वजातीय बंधुओं का बैठक किया गया । जिसमें आगामी माता सावित्रीबाई फुले जी की जयंती मनाने हेतु एवं समाज के स्वजातीय बंधुओं द्वारा पिकनिक मनाने हेतु पर विचार विमर्श किया गया जिसमें मंच के अनिल मालाकार , गोपाल मालाकार , दिनेश मालाकार , विजय मालाकार , राजू मालाकार , राज माली , राजेश मालाकार , जितेंद्र मालाकार , मंटू मालाकार , चन्दन मालाकार , शशी मालाकार , सुरज मालाकार , लक्ष्मण मालाकार , भरत मालाकार , गुड्डू मालाकार , इत्यादि मंच के सदस्यगण मौजूद थे । माली मालाकार मंच धनबाद ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *