झरिया । बुधवार को झरिया लोदना बाजार में धनबाद जिला युवा कांग्रेस के महासचिव सह झरिया विधानसभा प्रभारी श्री तबरेज खान की उपस्थिति में झरिया विधान सभा युवा कांग्रेस के महा सचिव रवि सिंह के नेतृत्व में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में कई युवाओ ने रोशन यादव के साथ पार्टी का दामन थामा। रवि सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि झरिया विधानसभा के बूथों पर यूथ तैयार कर अपने प्रभारी को सौंपने का काम करेंगे। आज लोदना बाजार के बूथा न. 251/252/260/261/262 पर प्रभारी के साथ जाके युथ से मिले ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि सिंह, प्रभारी मो. तबरेज खान, रोशन यादव, आकाश कुमार, गोलू सिंह, विक्की सोनी, रोहित कुमार, गोलू पासवान, चिंटू कुमार, राहुल कुमार, अमर कुमार, विवेक सिंह, अनिकेत कुमार सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
