बलियापुर । बलियापुर थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है पुलिस पूरी तरह से बेबस दिख रही है बीते कुछ समय से बाइक चोरी, लोहा चोरी, केबल चोरी जैसी वारदातें देखने को मिल रही है । एक ओर जहां चोर पूरी तरह से सक्रिय दिख रही है वहीं बलियापुर पुलिस भी पूरी तरह से निष्क्रिय साबित हो रही है ऐसे में अपराध पर लगाम लगे तो कैसे ? मंगलवार को भी बलियापुर थाना क्षेत्र के भिखराजपुर पंचायत स्थित कोनारटांड़ गांव के जंगलों में डिवीसी की गुजर रही हाईटेंशन तार को काटकर ले जाने में सफल हो जाते लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की सूझबूझ और चतुराई से नाकेबंदी कर एक चोर को पकड़ने में कामयाबी मिल गई ।
जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बलियापुर पुलिस को इस बाबत जानकारी दी है जानकारी मिलते ही बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए एक अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले लिया साथ ही साथ काटे गए हाईटेंशन तार को भी मौके से बरामद कर थाना ले गई वहीं पकड़े गए अपराधी से जब पत्रकारों द्वारा जानकारी ली गई तो अपराधी आरिफ ने कहा कि वह झरिया के शमशेर नगर का रहने वाला है बलियापुर के सलताफ और मिनाज के साथ वह चोरी को अंजाम देने के लिए पहुंचा था चोरी किए गए सामान को बलियापुर के लोहा गोदामों में खपाया जाता है ।
वही मौके पर पहुंचे एएसआई अयोध्या सिंह ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी पर मौके पर पहुंच कर अपराधी को अपनी गिरफ्त में ले लिया हूं पूछताछ के बाद ही अग्रसर कार्रवाई होगी इसमें जो भी दोषी हैं सबों की गिरफ्तारी होगी
