कतरास। मंगलवार को बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 3 गोविंदपुर द्वारा बीसीसीएल सीआईसीएफ एवं कतरास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आकाश किनारी सलानपुर ओपन कास्ट पैच के पास छापेमारी कर लगभग 60 टन कोयला बरामद किया है।इस छापेमारी से अवैध कोयला तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है।
