कुमार अजय

कतरास । हीरक रोड तेतुलमारी में स्थित सर्वमंगला पब्लिक स्कूल प्रांगण में मंगलवार को तृतीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ,जिसमे छात्र छात्राओं ने रेस , लॉन्ग जम्प,मेढ़क दौड़,चाकलेट दौड़, ताइक्वांडो ,जलेबी रेस,बेलेश रेस सांस्कृतिक गीत,संगीत सहित अन्य प्रतियोगिता के सफल प्रथम , दुतीय,तृतीय प्रतिभागियों को अतिथियों ने प्रशस्ति पत्र,मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।कार्यकर्म के दौरान अपने संबोधन में सिंफर के निर्देशक प्रो डॉक्टर अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा की शिक्षा के बैगर मनुष्य कुछ नहीं,जीवन में हरेक इंसान को शिक्षा ग्रहण करना चाहिए ।

मुख्य विज्ञानिक सिंफर प्रो डॉक्टर सुधीर कुमार पांडेय, सर्वमंगला हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी के अध्यश्य डॉक्टर सर्वामंगल प्रसाद ने कहा की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य है,अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रजवजीत कर उद्घाटन किया।संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर हरदेव प्रसाद ने कहा की चुनौती के साथ सर्वमंगला पब्लिक स्कूल में बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास अंतिम सांस तक जारी रहेगा। शिक्षा के साथ खेल कूद कार्यक्रम होना चाहिए इससे शरीर में बौद्धिक विकास होती है।जीवन शैली के दिनचर्या में खेल को अपनाए।

प्राचार्या प्रभा सक्सेना,चेयरमैन ई महेंद्र प्रसाद,मुख्य प्रबंधक प्रकाश कुमार, दिलीप कुमार,जिला परिषद सदस्य मो ईसराफिल, नगरीकला उत्तर पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद महतो उर्फ रिंकू महतो,मृत्युंजय मंडल अन्य शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक गन काभी संख्या में मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *