कतरास । छाताबाद कैलूडीह के ग्रामीणों ने झामुमो नेता बबलू अंसारी के नेतृत्व में न्यू आकाशकिनारी कोलियरी प्रबंधन से वार्ता करके क्षेत्र की समस्या सहित अवैध मुहाने की भराई के साथ गैस रिसाव से निजात दिलाने के लिए वार्ता की। झामुमो नेता बबलू अंसारी ने कहा की पोखरिया व बंद खदानों से बहुत अधिक मात्रा में गैस रिसाव हो रहा है, जिससे वहां निवास करने वाले लोगो का जीना दुभर ही गया है। इस समस्या के समाधान के लिए सोमवार को सैकड़ो ग्रामीणों ने क्षेत्र 3 के न्यु आकाशकिनारी के परियोजना पदाधिकारी मिलकर वार्ता की जहा प्रबंधन ग्रामीणों को आश्वाशन दिया की जल्द ही ग्रामीणों का जायज मांगों पर प्रबंधन पहल करते हुए समय रहते समाधान करने की बात की।
वार्ता में झामुमो नेता बबलू अंसारी,रणधीर ठाकुर रियाज़ कुरैसी, दिलीप दशौन्धी, अशोक सिंह,मिराज खान राजीव यादव, उपेन्द्र यादव, सिवालक यादव, डीसी यादव, शेखर यादव, विजय दशौन्धी,, सचिन शाहिद, मधु यादव,सोनू ,मिथलेश यादव,टुनटुन यादव,प्रिंस खान,शेरा यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
