22 दिसंबर को 22वां अखंड ज्योत पाठ और 23 को 13वां सुंदर काण्ड पाठ का होगा आयोजन, सुप्रसिद्ध भजन गायकों की भजन गंगा में डुबकी लगाएंगे भक्तजन
झरिया । श्री श्याम बाल मंडल झरिया द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी अखंड ज्योत पाठ व सुंदर काण्ड पाठ होने जा रहा है. 22 दिसंबर 2022 को 22वां श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ एवं 23 दिसंबर को त्रयोदश श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
पधार रहे हैं सुप्रसिद्ध भजन गायक:
बाबा श्याम की असीम कृपा से कार्यक्रम में विख्यात भजन गायिका एवं बाबा श्याम की असीम भक्त केमिता राठौड़ (उदयपुर, राजस्थान) और जाने माने भजन गायक महेंद्र स्वामी (जयपुर, राजस्थान) पधार रहे हैं, जो अपने मीठे-मीठे भजनों से बाबा श्याम को रिझाएंगे।
कुछ दिन पहले ही खाटू से लाकर की गयी है अखंड ज्योत की स्थापना:
श्री श्याम प्रभु की असीम कृपा और भक्तों की अपार श्रद्धा से शीश के दानी वीर बर्बरीक जी महाराज की अखंड ज्योत की स्थापना कुछ ही दिन पूर्व मंदिर में धूमधाम से की गई है।
शिवकुमार जालान कराएंगे पाठ का वाचन:
कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कथा वाचक शिवकुमार जालान (कोलकाता) से पधार रहे हैं. उनके साथ-साथ भक्तजन कथा का वाचन पूरे सुर और लय में करेंगे.
श्री श्याम बाल मंडल करता आ रहा है आयोजन:
झरिया में कुछ उत्साही श्याम भक्तों ने 1991 ई. में श्याम बाल मंडल की स्थापना की थी. यही संस्था पिछले 22 वर्षों से श्याम अखंड ज्योत पाठ व 13 वर्षों से सुंदर काण्ड पाठ का भव्य आयोजन करती आ रही है.
