धनबाद । जिले के निरसा प्रखंड अंतर्गत कलियासोल में रविवार को एक 12 वर्षीय लड़की कोयल चक्रवर्ती का शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद हुई है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जाता है कि लड़की घर से पानी भरने की बात कहकर पास के जोड़ियां गई हुई थी।लेकिन कुछ घंटे बाद स्थानीय लोगों ने बच्ची की मां को झाड़ियों में शव पड़े होने की सूचना दी। जिसके बाद बच्ची को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल हॉस्पिटल एंड कॉलेज लाया गया। जहां उसके शरीर के कई हिस्सों में खरोच और गले पर निशान देखा गया। बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को देखते हुए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी कैबिनेट में रखवा दिया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में स्पष्ट जांच हो सकेगी । दूसरी ओर मृतक कोयल चक्रवर्ती के पिता का कहना है कि उन्हें मौत के कारणों का पता नहीं है। क्योंकि सूचना मिलने के बाद उन्होंने कोयल के शव को 108 एंबुलेंस में देखा था। वही मृतक कोयल चक्रवर्ती की मां ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से इनकार किया। जबकि बाद में बताया कि उनकी बच्ची की दुष्कर्म करने के बाद हत्या की गई है।
