धनबाद । नया वर्ष आने में अभी कई दिन बाकी है, लेकिन कोयलांचल में शराब और पार्टियों का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में रविवार की देर शाम स्टेशन रोड में नशे में धुत युवक “लहरिया-चाल” में बाइक चलाता दिखा। जो देखते ही देखते एक अन्य बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी दौरान लहरिया चाल वाला युवक बाइक अपनी बाइक छोड़कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। इधर टक्कर में घायल दूसरे बाइक सवार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया।
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक को जब्त कर थाने ले गई। लोगों ने बताया कि दोनों बाइकर्स बगैर हेलमेट के अपने वाहन चला रहे थे। वहीं घायल बाइक सवार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।
यातायात पुलिस को भी ऐसे लहरिया चाल वाले बाइकर्स पर कार्रवाई करनी चाहिए।
