कुमार अजय
कतरास । तेतुलमारी थाना क्षेत्र के खास सिजुआ मार्ग में तेतुलमारी कोलियरी के खास सिजुआ बन तुलसीधौडा स्थित सी ए पी 2 नंबर बिजली घर में बीती देर रात्रि केबुल चोरों का दल ने धावा बोलकर 500 के बी का ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचाते हुए करीब 500 लीटर तेल बहा दिया और कई स्थानों पर केबुल काट दिया,इस दौरान गार्ड बिनोद कुमार चौहान द्वारा दरवाजा खोलने में देरी करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सेंधमारी कर बिजली घर के अंदर चोरों का दल प्रवेश किया।
घटना के बाद वन तुलसी धौड़ा,खास सिजुआ , पी एस बी 2 नंबर सहित आस पास के 500 घरों में जलापूर्ति व बिजली आपूर्ति पूर्ण रूप से ठप हो गया। प्रबंधन सूत्रो की माने तो लाख रुपए का तेल बहाया साथ ही कई स्थानों पर केबुल भी काट दिया है,घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया है,गार्ड बिनोद कुमार चौहान ने बताया की चोरों ने बंधक बनाकर चोरों ने 500 के बी ट्रांसफर का केबुल काट कर ट्रांसफार्मर का 600 लीटर तेल बहा दिया,बाद में पुलिस आई और मुझे घायल कर दिया।घायल कर्मी बिनोद कुमार चौहान ने कहा की सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था हुए बगैर रात्रि पाली में ड्यूटी नहीं कर सकेंगे।
पुलिस के रवैया से मजदूरों में आक्रोश व्याप्त था और विरोध दर्ज कराने के लिए थाना पहुंचे जिसे थाना प्रभारी ने समझा बुझा कर वापस भेज दिया।घटना के 20 घंटे बाद समाचार लिखे जानें तक बिजली व जलापूर्ति ठप था।
