बलियापुर । पढ़ो और लड़ो का नारा देने वाले शिक्षाविद झारखंड पुरोधा स्व. बिनोद बिहारी महतो की 31वें पुण्यतिथि पर रविवार 18 दिसंबर को विभिन्न संगठन व राजनीतिक दलों के नेताओं समेत हजारों की संख्या में लोग बीबीएम कॉलेज बलियापुर प्रांगण स्थित बिनोद धाम पहुंचे. उनके समाधि स्थल पर पुष्प व माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर कॉलेज के छात्र छत्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने कहा कि झारखंड में शिक्षा का अलख जगाने वाले व अलग झारखंड निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बीनोद बाबू के सपनों को पूरा करने के लिए उनके प्रेरणा स्रोत विचारधाराओं से सीख लेकर सभी को आगे बढ़ने की जरूरत है. वो यहां के लोगों के हक, अधिकार और शोषण मुक्त, शिक्षित झारखंड निर्माण के लिए संघर्षरत रहे, जो स्मरणीय है. वाइस चांसलर सुखदेव भोई ने कहा की शिक्षा जगत में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने जो भी कमाया था उन सभी पैसों का उपयोग स्कूल, कॉलेज व लॉ कॉलेज खोलने में किया. झारखंड प्रदेश जो आज प्रगति की राह पर है, इसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान है ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से धनबाद के सांसद पीएन सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, खतियानी आंदोलनकारी जयरम महतो, बिनोद बिहारी महतो के पोते राहुल कुमार महतो, जिप सदस्य संजय महतो, जिप सदस्य उषा महतो, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, उपप्रमुख आशा देवी, स्वपन महतो, विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो, विनय मुखर्जी,धर्मेंद्र महतो, परिमल महतो, नलिन महतो,गौतम महतो,प्रबीर महतो,आदि शामिल थे ।
