एसएसएनएम स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में जिक्टा के राज्य स्तरीय सम्मेलन संपन्न,बिभीन जिलों के कालेज प्रतिनिधियों ने लिया भाग
कुमार अजय
कतरास । हमारी मांगे पूरा होने तक झारखंड इंटर कॉलेज टीचर्स एसिसिएशन ( जिक्टा ) का आंदोलन जारी रहेगा उक्त बाते शहीद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर स्मारक महाविद्यालय के सिल्वर जुबली हाल में जिक्क्ता का राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता जिक्टा के राज्य संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने घोषणा किया कि आगामी 2023 तक एक राज्य कार्यालय जिक्टा को समर्पित करेगें। जिसमें 2 कमरों का घर एवं भूमि । इंटर शिक्षक कर्मियों को तत्काल 1 लाख 11 हजार 1 ( 11111 ) रू0 राशि जिक्टा को समर्पित करने की घोषणा की।
साथ ही उन्होंने कहा की हमारी 5 मांग,हाथ में 5 अंगुली होती है ब्रित रहित शिक्षा नीति जैसे कलंक को तत्काल समाप्त करने,उच्च विद्यालय को उत्क्रमित करने के बजाय इंटर कालेजों को अधिगृहित करने,वित्त रहित कर्मियों को अनुदान के बदले मानदेय/वेतन देने,अकाश्मिक मौत/ सेवानिर्वित होने पर कम से कम 5 से 10 लाख रुपया सरकारी मुआवजा दिया सहित अन्य मांगों पर चर्चा हुई।साथ ही
मेडिकल सुविधा की मांग जोर शोर से उठी।सभी से 10 रुपया प्रतिमाह सभी लोग जमा करे,जो लाखो रुपया प्रतिमाह जमा होगा,जो जरूरत पड़ने पर अपने साथियों के लिए लाठी बनकर सहारा देगा।
महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडेय का पत्र पढ़ा को झब्बू सिंह मेमोरियल कालेज के दीपा देवी ने पढ़ा। जिक्टा के महासचिव डॉक्टर अरुण कुमार महतो व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने सभी का स्वागत किया। राज्य में वित्त रहित शिक्षा नीति को अविलंब समाप्त नही हुआ तो सभी शिक्षक संगठन के शिक्षक,प्राचार्यगण सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे,जो सरकार के लिए चुनौती साबित हो सकती है। राज्य धनबाद,बोकारो,रांची,दुमका, पलामू, जामताड़ा, पाकुड़, पतरातु,सिल्ली,रामगढ़ सहित अन्य जिलों के प्रतिनिधि शामिल थे।सभी जिले से दो संयोजक का चयन कर 31 जनवरी तक जिला कमिटी का गठन कर आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाया जा सके, कार्यकर्म को पूर्व मंत्री टुंडी विधायक सह सचेतक सत्तापक्ष महाविद्यालय सचिव मथुरा प्रसाद महतो ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
सभी ने संकल्प लिया की उनकी मांगों पर जबतक सरकार अमल नहीं करेगी जबतक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर डॉक्टर अरुण कुमार महतो,रमेश महतो,राजाराम सिंह,,प्रदुम कुमार पांडेय,यदुनाथ सिंह चौधरी,मनोज महतो,
कार्यकर्म में जिक्टा के महासचिव सह प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो,जिक्टा के धनबाद जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद,जिला उपाध्यक्ष यदुनाथ सिंह चौधरी व उत्तम कुमार महतो ,कार्तिक महतो, जिक्टा के जिला सचिव जितेन्द्र कुमार बनर्जी, डॉक्टर पी के ठाकुर,राजाराम सिंह,सिकंदर कुमार रवानी,जिला प्रवक्ता मनोज कुमार महतो,बीरबल महतो,कल्पना कुमारी,मेघनाथ महतो,मोकित उद्दीन,राखिहारी महतो,समीर कुमार महतो,अविनाश कुमार,दिनेश मधेसिया,दीपा देवी सहित सैकड़ों अन्य सदस्य गण व बिभीन कालेजों के प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यकर्म का संचालन जिक्टा के महासचिव सह कालेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार महतो व यदुनाथ सिंह चौधरी ने सभी अनगतुको के स्वागत किया,साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह,शाल देकर व तलवार भेट किया। आध्यश्यता डॉक्टर सी के ठाकुर व संचालन नेहरू महिला महाविद्यालय के व्यायख्यथा यदुनाथ सिंह चौधरी ने किया ।
