झरिया । झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के पीछे सुंदर नगर के रहने वाले चाय विक्रेता रमेश साव का 15 वर्षीय पुत्र स्वतंत्र का शव आज जोरापोखर वस्ती रॉयल स्कूल के समीप तालाब में मिला जिसकी खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । छात्र पिछले 4 दिनों से लापता था, शव मिलने के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया । परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है । 14 तारीख को छात्र ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला था और जिसके बाद से लापता था । वही मामले में स्थानीय लोगों का आरोप है कि मामले को लेकर थाना प्रभारी को दी गई थी जानकारी, नहीं कार्रवाई करने के चलते आज मिल रहा लड़के का शव ।
