निशिकान्त मिस्त्री

जामताड़ा । शनिवार को मां चंचला मंदिर प्रांगण में मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रथम बैठक आयोजित की गई। चंचला मंदिर प्रांगण में आयोजित बैठक में मां चंचला महोत्सव समिति के सभी स्वयं सेवकों ने भाग लिया। मां चंचला दशम वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में त्रिदिवसीय 16,17 और 18 जनवरी को कार्यकर्म होगा।वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष में प्रथम दिन 16 जनवरी को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस बार भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस कलश यात्रा के दौरान पूरे परिक्रमा मार्ग पर लाइट से साज सज्जा किया जाएगा। पूरे कलश यात्रा मार्ग में हर मोड़ पर केले के पौधों और कलश से साज सज्जा किया जाएगा।

मां चंचला महोत्सव समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की आज हम सभी महोत्सव समिति के सम्मानित सदस्य, स्वयं सेवक और पदाधिकारी गण मां चंचला मंदिर प्रांगण में महोत्सव की तैयारी और रणनीति को लेकर बैठक किया।इस बार मां चंचला वार्षिक महोत्सव भव्य एव ऐतिहासिक होगा,खासकर इस बार कलश यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालु लोग भाग लेंगे। जामताड़ा शहर वासियों के सहयोग से हर वर्ष मां चंचला महोत्सव का सफल आयोजन होता रहा हैं। मां चंचला की कृपा से कलश यात्रा के दिन लगभग 6 घंटे तक चलने वाले अनुष्ठान में हजारों की संख्या में छोटी छोटी बालिकाएं और महिलाएं बड़चड़कर हिस्सा लेती हैं।

पूरा शहर निस्वार्थ व प्रेम भाव से कलश यात्रा के दिन सारे काम काज प्रतिष्ठान बंद कर सेवा देते हैं। मैं अपेक्षा करता हूं की इस बार सभी जामताड़ा वासियों के सायहोग से पूर्ण रूप से यह कार्यकर्म ऐतिहासिक एव भव्य होगा। मैं मां चंचला से प्रार्थना करता हूं की हम सभी भक्तजनों को स्वस्थ बनाए रखे ,ताकि हम सभी इस भव्य त्रिदिवसीय चंचला महोत्सव का हिस्सा बन सके।मौके पर मुख्य रूप से वरीय अधिवक्ता मोहन वर्मन, प्रकाश दुबे,नवल किशोर सिंह, तपन दास, तारिणी पाल, सुखदेव साहू, रंजन दास, शंकर यादव, मनोज भंडारी, मनोज मालवीय, असित घोष, अरविंद दास, दिनेश चौधरी, विनय मिश्रा, प्रेम शंकर प्रसाद सहित तमाम समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *