कुमार अजय
कतरास। धनबाद उत्पाद विभाग ने फटामहुल गांव में की छापेमारी, अवैध देशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन ।अवैध महुआ शराब की फैक्ट्री से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद। मौके पर 300लीटर शराब और 3000 किलो जावा महुआ किया गया नष्ट छापेमारी में उत्पाद विभाग व बसुरिया ओपी थाना की टीम शामिल थी।
