धनबाद । बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार टेंपल रोड में टोटो चालक और दुकानदारों में जमकर हुई मारपीट जिसके बाद पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य और दुकानदार ने पुराना बाजार टेंपल रोड किया जाम।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि टोटो चालक एक महिला को धक्का दे दिया जिसके बाद महिला की चोट लग गई इसके बाद वहां का स्थानीय दुकानदारों ने टोटो चालक का विरोध किया तो टोटो चालक अपने 10-12 साथियों को बुलाकर उस दुकानदार को जमकर किया पिटाई जिसके बाद दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई इस मारपीट में लगभग 3-4 दुकानदारों का सर फट गई जिसके बाद पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य एवं दुकानदारों ने पुराना बाजार टेंपल रोड को किया जाम। मौके पर बैंक मोड़ थाना की टीम पहुंचकर स्थानीय दुकानदारों को समझाने का काफी प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय दुकानदार एवं पुराना ब्लैक चेंबर के सदस्यों ने टोटो चालक के ऊपर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं जबकि चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य विरोध जताते हुए बताया कि आए दिन टोटो चालक यहां पर जाम की समस्या उत्पन्न करती है जिससे कई लोगों में मारपीट की आशंका बनी रहती है आये दिन टोटो चालक को कई बार समझा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने हरकतों से बाज नहीं आते है। इस मामले को लेकर धनबाद ट्रैफिक डीएसपी को भी कई बार अवगत करा चुके हैं तथा धनबाद पर यह पुलिस अधीक्षक को भी इस मामले को लेकर संज्ञान में दिया गया लेकिन टोटो चालक प्रतिदिन अपनी हरकतों से लोगों को परेशान करने का काम करते हैं। आज इस घटना को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने बैंक मोड़ थाना में टोटो चालक के खिलाफ मारपीट का लिखित शिकायत दर्ज कराया है।
