कतरास । राज्य सरकार के अनदेखी व इंटर कालेज से जुड़ी 5 सूत्री मांग को लेकर जिक्टा के बैनर तले 18 दिसंबर को सिजुआ के शहिद शक्ति नाथ महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय में राज्य स्तरीय जिक्टा का सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली है उक्त जानकारी आयोजना समिति ने प्रेस वार्ता में जिक्टा के महासचिव डॉक्टर अरुण कुमार महतो व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने दी,उन्होंने कहा की झारखंड राज्य में वित्त रहित शिक्षा नीति को अविलंब समाप्त करने सहित अन्य मांगों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट करना ही मुख्य उद्देश्य है।कार्यकर्म में मुख्य अतिथि में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, महागामा विधायक दीपिका पांडेय व पूर्व मंत्री टुंडी विधायक सह सचेतक सत्तापक्ष महाविद्यालय सचिव मथुरा प्रसाद महतो शामिल होंगे।
