पाथरडीह। पूर्व मध्य रेलवे पाथरडीह पुराना स्टेशन के समीप गुरुवार को अचानक रिसिविंग लाइन नम्बर पांच पर खड़ी अप टू डेट स्पेयर कोच पोल संख्या 12 व 13 के समीप सवारी बोगी में अचानक आग लग गई जिस में बोगी बुरी तरह जलकर खाक हो गई
वहीं आग लगने की सुचना पर रेलवे कर्मी व अधिकारी घटना स्थल पहुच मूक दर्शक बने रहे कुछ देर बार यार्ड से इंजन लाकर कोच को अलग किया गया वही बताया जाता हैं की रेलवे साइडिंग में लगभग अगस्त महीने से ही 18 स्पेयर कोच रिसीविंग लाइन नम्बर पांच पर खड़ी की गई थी दो दिन पहले दो ऐसी कोच की आवश्यकता पड़ने पर दो कोच धनबाद भेजा गया था 16 सोलह बोगी खड़ी थी जिसमे तीन एसी कोच भी थी एक सवारी कोच में धु धु कर आग की लपटें कोच से निकलती रही कुछ घंटों बाद कोच जल कर स्वाहा हो गया आनन फानन में कुछ रेलवे कमी आग बुझाने के लिए फायर स्टेनजर यंत्र लाकर बुझाने लगे कुछ आग पर काबू भी पाया गया इसी बीच फायर स्टेनजर को खोलने के दौरान रेलवे कर्मी मोहन उरांव को चेहरा पर चोट लग गई और खून निकलने लगा उसे आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया
कोच में आग लगने से लाखों की सम्पति का नुकसान बताया जाता है आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका हैं की आग कैसे लगी l
घटना की सूचना पा कर सुदामडीह थाना प्रभारी आदित्य कुमार नायक दलबल सहित घटना स्थल पहुच जानकारी प्राप्त की घंटो बाद भी आर पी एफ कोई अधिकारी जवान नही पहुचे
वहीं घटना की सुचना मिलने के घंटो बाद झरिया और सिंदरी अगिन शमन दमकल घटना स्थल पहुचे और आग पर काबू पा सके अग्नि शमन टीम में झरिया से रवि भूषण कुमार प्रबीन कुमार सिंदरी से सुमंत कुमार सिंह चौहान दिनेश गुप्ता संजय होरो थे ।
सुचना पर धनबाद रेल के अधिकारी डी एन ई राजेन्द्र शर्मा घटना स्थल पहुचे लेकिन कुछ भी कहने से इंकार किया हैं
घटना के बाद धनबाद आरपीएफ टीम पहुची पाथरडीह पूछताछ के लिये एक युवक को उठाई है पूछताछ जारी है समाचार लिखे जाने तक
