झरिया । झरिया में महिला से मोबाइल छीन कर भागना चोर को पडा महंगा । महिला ने बहादुरी के साथ चोर को दौड़ा कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी । आपको बता दें की मुंबई से अपने भाई के विवाह समारोह में शामिल होने आई बिंदु देवी गुरुवार की देर शाम झरिया बाजार से मार्केटिंग कर घर जा रही थी । इसी दौरान 4 नंबर में मौका पाकर एक युवक ने महिला का मोबाइल झपट कर भागने लगा । महिला ने भी बहादुरी दिखाई और युवक के पीछे भागी फिर स्थानीय लोगों की मदद से धर्मशाला रोड के मातृ सदन के समीप युवक को दौड़ा कर पकड लिया ।
जिसके बाद महिला एवं स्थानीय लोगों ने युवक की जमकर धुनाई कर दी । युवक गिड़गिड़ाते हुए मिन्नतें करने लगा और दोबारा कभी चोरी नही करने की बाते करने लगा, जिसके बाद महिला ने दरियादिली दिखाते हुए उसे छोड़ दिया ।
