धनबाद । गुरुवार को धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के सीएमडी से मिलकर उन्होंने प्रशिक्षित आईटीआई अप्रेंटिस छात्रों को बीसीसीएल आउटसोर्सिंग एवं संविदा पर सुनिश्चित रूप से रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की।
मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि पिछले दिनों आंदोलनरत आईटीआई प्रशिक्षित छात्र हैं जिन्होंने बीसीसीएल से 1 वर्ष का अपरेंटिस प्रशिक्षण भी किया है यह सभी युवा इस कड़ाके की ठंड में बीसीसीएल से आउटसोर्सिंग कंपनियों में रोजगार के लिए 26 दिनों से मुख्यालय के गेट पर आंदोलनरत हैं इस पर सीएमडी ने सकारात्मक पहल करने की बात करते हुए बेरोजगारों को नियोजन देने विश्वास दिलाया। मिलने के क्रम में रमेश जिंदल, डेविड सिंह, सूरज वर्मा,आदित्य आनंद मुख्य रुप से उपस्थित थे।
