कुमार अजय
कतरास । ठंड में जरूरतमंदो के बीच नि स्वार्थ भाव से बाटे कंबल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए बियाडा के पूर्व अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार झा ने टाटा सिजुआ 1 नंबर फायर एरिया में जोगता नागरिक समिति द्वारा जरूरतमंद महिलाओं पुरुषो को ठंड से राहत दिलाने के लिए 50 कंबल वितरण समारोह में कहा। श्री झा ने कहा की आज वार्ड 6/7 के 50 जरूरतमंदो को कंबल वितरण किया। प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष की तरह इस वर्ष में भी कंबल वितरण हुआ।
उन्होंने कहा की मानवता सभी धर्मो से श्रेष्ठ होता है,राजनीति से परे होना चाहिए,इंसानियत को अपने आप में जिंदा रखना है,साथ ही कहा की नगर निगम चुनाव में अच्छे ईमानदार व अपराध अपराधियों से संबंध रखने वालो से दूर रहे,सरकार की मंशा ठीक नही लग रही है,पुरुष,महिला अब एस सी के लिए रिजर्व होने पर बोले विजय झा। अतिथियों का ग्रामिणो ने जोरदार स्वागत किया।मौके पर विजय कुमार झा,के बी सहाय, जोगता नागरिक समिति के अध्यश्य अनुज सिन्हा उर्फ पलटू, सांसद प्रतिनिधि शंकर चौहान,श्रीधर पांडेय,कुसुम देवी,बेबी देवी,नीलम देवी,राजेंद्र वर्मा,मन्नू महतो, गौतम मंडल, मंगल चौहान, ललन पासवान, श्रीधर,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यकर्म की अध्यक्षता आंदोलनकारी के बी सहाय ने की।
