बलियापुर । मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड धनबाद द्वारा प्रधानखंता पंचायत के गोपीनाथडीह व आमझर पंचायत के निचीतपुर ऊभीडीह में असहाय जरूरतमंदों व एकल विद्यालय के बच्चों के बीच गर्म कपड़े, कंबल, जैकेट, स्वेटर आदि वितरण किया। मौके पर थाना प्रभारी पंकज वर्मा, शेखर शर्मा, दीपक, नीरज अग्रवाल, मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष कुलदीप अग्रवाल, कन्हाई बनर्जी, रूपा देवी, सुमेश महतो, मनोज हाड़ी, मुनी प्रसाद महतो, रविंद्र कुमार यादव, विमल चंद्र महतो, गोविंद, ताराचंद महतो आदि मौजूद थे। मारवाड़ी युथ बिग्रेड के अध्यक्ष कुलदीप कुमार अग्रवाल ने कहा कि मारवाड़ी यूथ ब्रिगेड द्वारा सुदूर ग्रामीण इलाकों में बेहतर कल्याणकारी कार्य कर रही है।
ठंडा मौसम को देखते हुए असहाय जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया जा रहा है। आगे भी कल्याणकारी कार्यक्रम किए जाएंगे। थाना प्रभारी पंकज वर्मा ने कहा कि मारवाड़ी यूथ बिग्रेड द्वारा किया जा रहा कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।
