कुमार अजय
कतरास। झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन कतरास कार्यालय एरिया 4 और 5 में एक दिवसीय धरना कतरास झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के तत्वाधान में गुरुवार को बीसीसीएल कतरास एरिया क्षेत्र 4और5 में 27 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया धरना को संबोधित करते हुए निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के रतीलाल टुडू ने कहा कि मजदूरों के मांगों के प्रति बीसीसीएल प्रबंधन लापरवाही कर रही है मजदूरों , रैयतों, विस्थापितों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो पूरे क्षेत्र का चक्का जाम किया जाएगा श्री टूडू ने बताया कि 11 वा वेज बोर्ड को लागू करने हेतु बैठक की तिथि घोषित करने, बीमार अनफिट मजदूरों के आश्रित को पूर्व की भांति नियोजित करने तथा विस्थापित एवं रैयतों को जमीन के एवज में नौकरी मुआवजा सहित सभी मांगो को पूरी की जाय अन्यथा सभी एरिया का चक्का जाम किया जाएगा मौके पर झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय 4 अध्यक्ष रौनक सिन्हा उपाध्यक्ष संजय रजवार , यूनियन के जयराम दास, ग़लटू त्रिगुणायत, मनु चौहान,भोला भुंया,रामा सहित मजदूर ,रैयत व विस्थापित के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *