बलियापुर । झारखण्ड पुरोधा विनोद बिहारी महतो के पुण्यतिथि पर विनोद धाम बलियापुर में लगने वाली सप्ताह व्यापी मेला में झारखंडी चित्रकार महावीर महतो द्वारा बनाए गए झारखंड के महापुरुषों और सांस्कृतिक चित्रों की चर्चा चारों तरफ हो रही है। इसी बीच आज बलियापुर उप प्रमुख आशा देवी विनोद धाम पहुंच कर चित्रकार महावीर महतो का प्रशंसा करते हुए अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राहुल महतो, दिवाकर महतो, परिमल महतो, स्वपन कुमार महतो, सुनील महतो आदि उपस्थित थे।
