झरिया। झरिया के जोरापोखर थाना क्षेत्र निवासी दसवीं का एक छात्र रहस्यमय ढंग से लापता हो गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि जोरापोखर थाना के पीछे सुंदरनगर के रहने वाले चाय वीक्रेता रमेश साव के 15 वर्षीय पुत्र स्वत्रंत भारत स्कूल भागा के 10 वी का छात्र अजित साव रहस्यमय ठंग से लापता हो गया है। अजीत की मां रूबी देवी ने थाना में शिकायत दर्ज की है। रूबी ने बताया है की अजीत बुधवार को 2 बजे दिन में झरिया ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला है। दो घंटे बाद जब नही लौट कर आया तो उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया गया। परन्तु उसका मोबाइल बंद बता रहा है। मोबाइल बंद होने से कई तरह के आशंका हो रहा है। जोरापोखर पुलिस अजीत की खोज बिन में जुट गई है।
