रांची । पुंदाग ओपी क्षेत्र के लाला लाजपत राय नगर के रहने वाले एक दंपति ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है। दोनो को गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया गया है। दंपति की पहचान सोनू अग्रवाल और मलोबिका सरकार के रूप में हुई है। दंपत्ति का एक 2 वर्षीय बच्चा भी है, मामले को लेकर दंपति का कहना है कि वह लोग बाजार से कर्ज लिए हुए हैं । उस कर्ज को लेने के लिए लोग परिजनों को टॉर्चर कर रहे थे । जिससे परेशान होकर उन्होंने ऐसा कदम उठाया ।वही मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई है । पुलिस का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
