बलियापुर । गोविंदपुर कुरची में बुधवार को सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की धर्मपत्नी तारा देवी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया उद्घाटन के मौके पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर,जेएसएलपीएस के बीपीओ सांसद प्रतिनिधि बलराम साव, भाजपा के गोविंदपुर पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो ,गोडतोपा पंचायत के मुखिया विनोद रजवार , पूर्व मुखिया चुन्नी मुजूमदार , नंद गोपाल गिरी खगेन सिंह चौधरी ,ग्राहक सेवा केंद्र के संचालन श्रीमती गिरी वाला देवी ,चंडी प्रसाद महतो, बलराम महतो, कार्यक्रम के संचालन
कर्ता राज किशोर महतो एवं दर्जनों महिलाएं पुरुष मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
