झरिया । झरिया के अलकडीहा ओपी क्षेत्र के शुरंगा तलाव के पास CISF और अलकडीहा ओपी द्वारा कोयला चोरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान छापामारी की गई। छापामारी होते ही कोयला चोरों में हड़कंप मच गया। कोयला चोर भाग खड़े हुए। जहां से CISF ने लगभग तीन टन कोयला जप्त किया है। जप्त कोयले को जिनागोरा कोलियरी के प्रबंधन को सौंप दिया गया है। और कोयले को प्रबंधन के आदेश पर जिनागोरा कोल डिपो में गिराया गया है। छापामारी का नेतृत्व सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर माहाविर सिंह द्वारा किया गया।
