कुमार अजय
कतरास । तेतुलमारी थाना के अंतर्गत तेतुलमारी राजगंज मुख्य मार्ग सड़क पर बने गड्ढे को स्थानीय थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव के प्रयास से टी ई पी एल कंपनी ने सड़क की समतलीकरण किया। तेतुलमारी थानेदार श्री यादव ने उक्त गढ्ढे की भराई के लिए सड़क निर्माण कंपनी के पदाधिकारियों से बात करने के बाद आज निर्माण कराया गया।
