झरिया । मंगलवार की देर शाम झरिया में भालगोडा निवासी किशोरी अन्नू को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया । वहीं अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने से लोगों में आक्रोश भी है । आपको बता दें कि पिछले 5 दिसम्बर को संदिग्ध अवस्था में अन्नू का शव मिला था । डॉ. अभिजीत उर्फ पिंटू के घरेलू सहायिका मृत अन्नू कुमारी को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार की शाम झरिया नगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष राकेश पासवान के नेतृत्व में कतरास मोड़ चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया ।
कैंडल मार्च उसके आवास से निकला व झरिया कतरास मोड पहुंच कर समाप्त हुआ । मार्च में मृतका के परिजन सहित कई स्थानीय लोग मौजूद शामिल थे । कैंडल मार्च में मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की । कैंडल मार्च में शामिल लोगों का कहना था कि पुलिस ने अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है जिस कारण लोगों में काफी नाराजगी है । आरोपी बाहर घूम रहा है ।
