पीड़ित ने थूक चटाने समेत लगाए कई गंभीर आरोप, पीड़ित अस्पताल में भर्ती
रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों का हौसला इन दिनों इस कदर बढ़ता जा रहा है कि माफिया एक से बढ़कर एक घटनाओं को अंजाम देने में तनिक भी परहेज नहीं करते हैं । ऐसा ही एक वारदत 10 दिसंबर को अलौंजा कला गांव से प्रकाश में आया। जिसमें पीड़ित फुलेश्वर ने आरोप लगाया कि अवैध शराब माफिया द्वारा शराब चूलाई के बाद जावा महुआ के अवशेष को बार-बार खेत में फेंके जाने से मना करने पर बौखलाए माफिया ने फुलेश्वर प्रसाद मेहता उर्फ छोटेलाल की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद फुलेश्वर उर्फ छोटेलाल बदहवास हो गया तो आरोपियों ने बाइक में लादकर छबेलवा जंगल ले गए जहां बेहोश फुलेश्वर उर्फ छोटेलाल माफिया तत्वों से पानी मांगा तो उसे रिवालवार का भय दिखाकर मूत्र पिलाया और थूक चटाया।

वह बार-बार जान को बकस देने की मिन्नतें करता रहा और माफिया तत्व उसे पीटते रहे। और यह कहते रहे कि किसी को घटना के बारे में मत बताना। पीटाई से बेसुध फुलेश्वर को मरा समझ कर संजय और अजय उसे वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए। बाद में होश आने पर फुलेश्वर किसी प्रकार फुरुका गांव पहुंचा और किसी के मोबाइल से घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजन उसे घर ले आए। पिता की पिटाई को देखकर घर में बच्चे रोने लगे इसी बीच फुलेश्वर उर्फ छोटेलाल की पुत्री शिवानी ने घटना की जानकारी मुखिया सिकंदर प्रसाद मेहता को दिया मुखिया ने कुलेश्वर उर्फ छोटेलाल के घर पहुंच कर उसे तड़पता हालत में देख एचएमसीएच ले गए और भर्ती कराया।

जहां पुलिस ने पीड़ित से बयान लिया जिसमें कुलेश्वर ने बताया है कि शराब माफिया गुलाब प्रसाद मेहता मेरे जमीन में जावा महुआ बार-बार फेंक रहे थे। जिसे मना करने पर उसके पुत्र संजय प्रसाद मेहता और अजय प्रसाद मेहता दोनों भाइयों ने मिलकर बेरहमी से मारपीट किया। वही मामले को लेकर स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है इस पर जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट बताया जा सकता है, फिलहाल मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *