धनबाद । गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे कालू बथान ओपी क्षेत्र अंतर्गत शिमूलदान गांव में एक दर्दनाक घटना घटी। जिसमें एक भतीजे ने अपनी ही चाची को धारदार हथियार से काट डाला। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में परिजनों तथा आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि 25 वर्षीय आरोपी आशीष मंडल का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी उसकी चाची मृतका बुनु मंडल को हो गई थी और वह इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को देनी चाही, पर जैसे ही इसकी भनक आरोपी आशीष मंडल को लगी, तो उसने मौका देख घर में रखे कुल्हाड़ी से अपनी चाची बुनू मंडल के सर पर वार कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही बुनू मंडल की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। घटना के इसकी जानकारी परिजनों ने कालू बथान ओपी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची कालू बथान ओपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है तथा हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।